Gautam Gambhir picks Ravindra Jadeja as best fielder in World cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-06-20 139

Ravindra Jadeja has often shown his catching brilliance on the field. A host of cricketers have touted the Indian all-rounder among the best fielders in the world and former India batsman Gautam Gambir is the recent one to join the list. "No one covers the outfield like him. Put him at point or cover, you can get him to field anywhere. No one has a safer pair of hands than him. Ravindra Jadeja, probably is the best fielder in world cricket," Gambhir added.

दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर कौन? फैंस रविंद्र जडेजा का नाम लेंगे. लेकिन, क्रिकेट इतिहास का पूछा जाए तो जाहिर तौर पर जोंटी रोड्स को सबसे ऊपर रखा जाएगा. जोंटी रोड्स ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने क्रिकेट में खिलाड़ियों को फील्डिंग करना सिखाया और बताया कि फील्डिंग की वजह से कैसे मैच जीता जा सकता है. फील्डिंग भी उतनी ही जरुरी है जितनी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी. टीम में रहते हुए जोंटी रोड्स ने क्रिकेट इतिहास में कई बेहतरीन कैच और रन आउट किये. पर मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा का नाम सबसे पहले उभरकर सामने आता है. और खुद गौतम गंभीर ने भी माना है कि जडेजा सबसे बेस्ट फील्डर हैं. गौतम गंभीर का मानना है कि आलराउंडर रवींद्र जडेजा विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं.

#RavindraJadeja #GautamGambhir #TeamIndia